यह घटना 11. 07 . 2021 की है। मेरे दोस्त अरविन्द सिंह जी ने मेक माय ट्रिप के माध्यम से विजय टुअर्स एंड ट्रेवल्स के जरिए बुक कानपुर से जयपुर के लिए बस टिकट लिया था और मेरे दोस्त परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे । बस कानपुर से जयपुर जा रही थी। रास्ते में बस को इटावा के पास होटल में डिनर/रिफ्रेशमेंट लेने के लिए रोका गया. 5-7 मिनट के बाद बस में आने पर पता चला कि बैग को काटकर उसमे रखे गये ज्वेलरी (सोना और चांदी की ) निकाल लिया गया है। मेरे दोस्त ने ड्राईवर, कंडक्टर और बस में बैठे लोगों से इस बारे में बात किया परन्तु कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। फिर उन्होंने 100 no. पर पुलिस को कॉल कर अवगत कराया. १५-२० मिनट में इटावा पुलिस भी आ गयी। इटावा पुलिस ने भी पूछ-ताछ की और रिपोर्ट लिख लिया। इटावा पुलिस ने कहा - यहाँ हम कार्रवाई करेंगे और आप जयपुर पहुंचकर एक FIR जयपुर में भी लिखवा दीजिये। इस सम्बन्ध में बस ड्राईवर, कंडक्टर अपनी जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं। बस ओनर जो विजय जी हैं, वो भी जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं।
टिकट बुकिंग एजेंट : *मेक माय ट्रिप*
बस कंपनी : *विजय टुअर्स एंड ट्रेवल्स*
बस No : RJ1427 PB 9255 Route : कानपुर to पिलानी
बस टाइप : AC स्लीपर / Seater
घटना की जगह : श्री लक्ष्मी ढाबा इटावा हाईवे
घटना का समय : 11. 07. 2021 : रात 9 बजे से १० बजे के बीच
आप लोगों से अनुरोध है कि यदि आप कुछ भी इस बारे में हेल्प कर सकते हैं तो अवश्य करें. हमने इसलिए भी शेयर किया है की जो घटना हमारे साथ घटी है वो आप लोगो के साथ नहीं घटे, सावधान रहें।
टिकट बुकिंग एजेंट : *मेक माय ट्रिप*
बस कंपनी : *विजय टुअर्स एंड ट्रेवल्स*
बस No : RJ1427 PB 9255 Route : कानपुर to पिलानी
बस टाइप : AC स्लीपर / Seater
घटना की जगह : श्री लक्ष्मी ढाबा इटावा हाईवे
घटना का समय : 11. 07. 2021 : रात 9 बजे से १० बजे के बीच
आप लोगों से अनुरोध है कि यदि आप कुछ भी इस बारे में हेल्प कर सकते हैं तो अवश्य करें. हमने इसलिए भी शेयर किया है की जो घटना हमारे साथ घटी है वो आप लोगो के साथ नहीं घटे, सावधान रहें।